सूरजपुर: भटगांव विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत निरन्तर विकास की गति को आगे बढाते हुए आज संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े द्वारा ग्राम पंचायत लटोरी के भण्डारपारा मे शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप आज भण्डारपारा में शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया है, छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि हितग्राहियों को अधिक-अधिक सुविधा प्रदान किया जाये। इससे पूर्व भण्डारपारा के हितग्राहियों का राशन लेने के लिए 04 कि.मी की दूरी तय करके राशन लेने के लिए लटोरी जाना पड़ता था। जिससे हितग्राहियों का काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब भण्डारपारा मे पी.डी.एस. दुकान खुल जाने से हितग्राहियों को लम्बी दुरी तय नहीं करना पड़ेगा। इसी प्रकार संसदीय सचिव द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ में पूर्व की सरकार द्वारा केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ही राशन दिया जाता था, परन्तु जब से छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है, राज्य शासन द्वारा सभी वर्गाे को ध्यान में रखते राशन वितरण का योजना चलाया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े।

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनों द्वारा विद्युत एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराये जाने पर संसदीय सचिव द्वारा जल्द ही समस्या के निराकरण हेतु लोगों को आश्वत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता अयोध्या जायसवाल, अनुज देवांगन, चन्द्रप्रताप राजवाडे, कन्नीलाल राजवाडे, राजस्व निरीक्षक लटोरी, पुलिस स्टॉफ लटोरी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!