बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 74 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए हैं। संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज रविवार को पहुंच बच्चों का हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


एकलव्य आदर्श विद्यालय के हॉस्टल में शनिवार को बालक और बालिका छात्रावास में एक साथ 74 बच्चों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बच्चों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आवासीय विद्यालय पहुंची और बीमार छात्र-छात्राओं का इलाज किया। सभी बच्चे वायरल और दस्त से पीड़ित पाए गए हैं। एकलव्य आदर्श विद्यालय में छात्र और छात्राओं के अलग-अलग हॉस्टल एक ही परिसर में हैं। बच्चों की तबियत पिछले चार दिनों से खराब है। अचानक एक के बाद एक बच्चे सर्दी-खांसी, बुखार और दस्त से पीड़ित हो गए। शनिवार को कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर बीईओ आदित्य पाटनवार, मंडल संयोजक रमेश आगरे व एसडीएम अस्पताल पहुंच बच्चों का हालचाल जाना था बिमार बच्चों में बालिका छात्रावास की 50 और बालक छात्रावास के 24 बच्चे शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!