पहाड़ी कोरवाओं की भूमि पर अवैध क्रेशर संचालित है

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंगलवार को स्थानीय मंडी प्रांगण में विधानसभा स्तरीय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज की बैठक में पहुचे। संसदीय सचिव के सामने पहाड़ी कोरवाओं ने समस्याओं की बौछार लगा दी। संसदीय सचिव ने उनकी समस्याएं सुन तत्काल निराकरण किया। वही कोरवा समाज के द्वारा समाज हेतु सामुदायिक भवन का मांग की जहां उन्होंने तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा को समाज हेतु भूमि चिन्हांकित करने को निर्देशित किया।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से पहाड़ी कोरवाओं ने राशन कार्ड, पेंशन, फौती, बटवारा, पानी, सड़क, वन पट्टा, सहित अन्य मांग की जहां उन्होंने जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। संसदीय सचिव से पहाड़ी कोरवा समाज के प्रमुख ने सामुदायिक भवन के साथ-साथ समाज के लिये कुर्सी टेबल की मांग की। संसदीय सचिव ने विशेष पिछड़ी जनजाति 40 पहाड़ी परिवारों को राशन कार्ड वितरण किया। संसदीय सचिव ने पहाड़ी कोरवा समाज के प्रमुख लोगों को समाज को पढाई पर जोर डालने को कहा। समाज शिक्षित होगा तो आगे बढ़ेगा। उन्होंने ने मंडल संयोजक रमेश आगरे को कहा राजपुर ब्लाक में जहां-जहां पहाडी कोरवा समाज के लोग निवासरत हैं उन्हें पढ़ाई करने हेतु 10 दिन में सर्वे करने को कहा।



पहाड़ी कोरवाओं की भूमि पर अवैध क्रेशर संचालित है

जनपद सदस्य सुकुल साय पैकरा व पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने संसदीय सचिव से कहा कि ग्राम करजी, डिगनगर और चंद्रगढ़ में क्रेशर संचालको के द्वारा दंबगई कर पहाड़ी कोरवा समाज के लोगो की जमीन पर अवैध कब्जा किये है साथ ही उन्हें बहला फुसलाकर व शराब पिला कर उनके जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। शासकीय जमीन पर भी उनके द्वारा अवैध कब्जा किया है जिसको लेकर शिकायत की गई है। ग्राम पंचायत करजी के उधेनूपारा गांव के पहाडी कोरवा सागर साय, लुमारू सहित अन्य 7 लोगों का सोमार साय नामक व्यक्ति ने अधुरा पीएम आवास का पैसा निकाल लिया गयं है और निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा रहा है इसको लेकर संसदीय सचिव से शिकायत कर जल्द से जल्द पीएम आवास पूर्ण करने का मांग की।

पहाड़ी कोरवाओं ने समस्याओं की लगाई बौछार

पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने बताया कि 4 वर्ष पहले सोमार साय नामक व्यक्ति के द्वारा पीएम आवास बनवाने के नाम पर पैसा थम लगाकर निकवाया गया है और आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। करजी उधेनू पारा में 8 घर गागर नदी का पानी पी रहे है संसदीय सचिव से शिकायत कर जल्द से जल्द हेड पंप खनन कराने का मांग की है। 4 लोगों का जाब कार्ड बनाने का मांग की हैं। ग्राम लाउ के छेव पानी गांव और अंदारी गांव मे सड़क पहुंच विहीन मार्ग है निर्माण कार्य कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत पतरापारा में 5 पहाड़ी कोरवा परिवारों का एपीएल राशन कार्ड 10 रुपये वाला है उसे बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की है। 10 पहाड़ी कोरवा के लोगों का जमीन ज्यादा है जिसके करार्ड में अंकित नही है। उसे बंटवारा करने का मांग की है। प्रेम का राशन कार्ड नही हैं, देवंती, एतवारी, कोन्दा का राशन कार्ड बनाने का मांग की। पतरापारा निवासी अनिता, संजय, जोतर, अमृत ,फूलन, संतोषी ,आश्रिता, नीली, दसमेत, सुमन ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की।

राजपुर ब्लाक में सात हज़ार पहाड़ी कोरवा है

राजपुर ब्लाक में पहाड़ी कोरवा 7 हजार हैं और 48 गांव में निवास करते हैं। चाची में 30 घर, डीगनगर में 40 घर, जगिमा में 100 घर, लाउ में 105 आदमी हैं 5 लोग नोकरी में है, रकिलैया 8 लोगों का नोकरी में हैं, अमदारी 8 घर ,पतरापारा में 83 घर हैं, करजी में 35 घर 3 लोगो का नोकरी लगा है, ड़ीपाडीह 50 घर 3 घर नोकरी हैं जोतार 40 घर पहाड़ी कोरवा समाज के लोग निवासरत है।
इस दौरान जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, रेंजर महाजन लाल साहू, धर्मेंद्र गुप्ता, फुलमोहन राम, आरपी राही, आनंद मशीह तिर्की, सुकुल साय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!