बलरामपुर: सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कुसमी कालेज में ली जनभागीदारी समिति की बैठक। जनभागीदारी समिति की बैठक में सामान्य परिषद के सदस्यों की नियुक्ति और कालेज के विकास पर चर्चा किया गया हैं समिति में सभी वर्ग के लोगों को सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व का स्थान दिया गया।

महली भगत स्नातक , स्नाकोततर कालेज कुसमी की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महराज प्रमुख रुप से मौजूद रहे। जनभागीदारी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। विधायक की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहमति से जनभागीदारी समिति से तृतीय वर्ग के कर्मचारि रखने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा कालेज में ओपन बैडमिंटन ग्राउंड ,बास्केट बाल ग्राउंड एवं अन्य खेल के लिए मैदान का समतलिकरण पर चर्चा की गई। इसके अलावा भवन मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से चर्चा कर तत्काल स्टीमेट बनाकर ऊपर भेज स्वीकृति कराने को कहा। समिति द्वारा शासन से अनुमति लेकर निर्माण कार्य पूर्ण करने व जनसहयोग जुटाने पर भी सहमति बनी। कुसमी कॉलेज के जन भागीदारी समिति की बैठक में सिलेबस, लाइब्रेरी को दुरूस्त करने, विद्युतीकरण कार्य पानी पाइप लाइन कार्य कराए जाने के साथ सचिवालय सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। पिछले कई वर्षों से समिति भंग रहने की वजह से कालेज के कई प्रस्ताव अधर में था। विधायक के निर्देश के बाद कुसमी कालेज में जनभागीदारी समिति का गठन किया गया। नव गठित समिति की बैठक में वर्षों से लंबित एवं छात्र हित के लिए कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव स्वीकृत भी किए गए। विधायक मद से साइकल स्टैंड पार्किंग की व्यवस्था करने की घोषणा की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!