चंचल सिंह

सूरजपुर/ भटगांव: नगर पंचायत (नप) भटगांव कार्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े ने विधिवत सत्यनारायण कथा, पूजा-अर्चना और हवन के साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित अवधेश महाराज ने पूजा संपन्न करवाई, जिसमें अध्यक्ष  परमेश्वरी राजवाड़े और उनके पति फुलेश्वर राजवाड़े  ने विधिवत भाग लिया। पूजा संपन्न होने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में हव किया गया और उसके पश्चात परमेश्वरी राजवाड़े ने कार्यालय के सभी कमरों में जाकर आरती।की। धार्मिक अनुष्ठान के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद की कुर्सी ग्रहण की। 

गौरतलब है कि  परमेश्वरी राजवाड़े इससे पहले भी नप भटगांव की अध्यक्ष रह चुकी हैं, और लगभग 10 वर्षों के बाद जनता ने उन्हें एक बार फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ नवनिर्वाचित 15 वार्डों के पार्षद  भी उपस्थित रहे। 

नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) राजेश कुशवाहा  ने  परमेश्वरी राजवाड़े को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी । कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी दिलीप कुमार, सुजीत मिश्रा, प्रशांत आचार्य, संजय सिंह, कमलेश सिंह , वरिष्ठ पत्रकार चंचल सिंहसहित अन्य कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!