सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एवं युवा महोत्सव का आयोजन 25 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम को नोडल अधिकारी और एस.डी.एम.सूरजपुर रवि सिंह और प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन को सहायक नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक 14 खेल विधाओं को शामिल किया गया है,जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है। इसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक इन तीन आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। इसमें दो श्रेणी में प्रतियोगिताएं होगी । एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद और दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। तो वहीं युवा महोत्सव में 18 प्रमुख विधाएँ – लोकनृत्य,लोकगीत, एकांकी नाटक,शास्त्रीय गायन,सितार वादन, बाँसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगंम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी, रॉक बैंड, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी, वक्ततृत्व कला के साथ अन्य स्थानीय व पारम्परिक विधाएँ – सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा गेड़ी दौड़, पारिम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल – छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित, चित्रकला प्रतियोगिता – छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर,वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुस्ती को भी शामिल किया गया है। इसमें 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लगभग 1800 प्रतिभागी और युवा महोत्सव में लगभग 1300 प्रतिभागी हिस्सा लेगें। कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार किया जायेगा – प्रथम दिवस 25 नवम्बर 2022 शुभारंभ, समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी खेल आयु वर्ग 0-18 एवं 40 से ऊपर, द्वितीय दिवस 26 नवम्बर 2022, समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयु वर्ग 18 – 40 एवं युवा उत्सव के एकांकी नाटक आयु वर्ग 15 – 40 एवं 40 से ऊपर, तृतीय दिवस 27 नवम्बर 2022 समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक युवा उत्सव के कबड्डी और खो-खो एवं एकल सभी विधाएं आयु वर्ग 15 – 40 व 40 से ऊपर तथा चतुर्थ दिवस 28 नवंबर 2022 समापन समय दोपहर 12.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सुआ, करमा, लोकनृत्य व लोकगीत आयु वर्ग 15 – 40 एवं 40 के ऊपर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!