अंबिकापुर: कलाकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 10 मार्च से 10 अप्रैल तक चलने वाली रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ पूरे प्रदेश में हो चुका है इस रामायण मंडली प्रतियोगिता के द्वितीय चरण जो कि 21 से 24 मार्च तक चलना है उसमें सभी रामायण मंडली वाले बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद पंचायत अंबिकापुर के सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे देखने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा पहुंचे उन्होंने वहां उपस्थित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मंडली के सदस्यों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही रामायण मंडली प्रतियोगिता में महिला समूह द्वारा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है सरगुजा की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं यह देख कलेक्टर श्री संजीव झा काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया हम आपको बता दें की ब्लॉक स्तरीय प्रथम पुरस्कार जीतने पर 10000 का पुरस्कार तथा जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार जीतने पर 50000 का पुरस्कार साथ ही राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार जीतने पर 5 लाख तथा द्वितीय पुरस्कार जीतने पर 3 लाख और तृतीय पुरस्कार जीतने पर 2 लाख रुपयों के पुरस्कार से जीतने वाली मंडलियों को पुरस्कृत किया जाएगा

इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इससे गांव में मौजूद कला विकसित हो सकेगी और ऐसे कार्यक्रम करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा सरगुजा जिले में भी ग्राम स्तर के साथ-साथ ब्लाक और जिला स्तर पर यह आयोजन कराए जा रहे हैं और जिला में प्रथम आने वाले मंडली को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा मगर जिस तरह से महिलाओं की भूमिका दिख रही है उससे यह साफ है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं की सफलता आगे व्यापक रूप ले सकेगी औऱ वो कलाएं जो बेहद मत्वपूर्ण है और विलुप्त होने के कगार पर है वो भी आगे बढ़ सकेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!