
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में पतंजलि परिवार की बैठक अग्रसेन भवन में कमलेश योगी सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से आगामी माह मई में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी साथ ही संगठन की सदस्यता अभियान, नियमित योग कक्षा, पतंजलि योगपीठ के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना आदि विषयों पर चर्चा किया गया।

आज वर्तमान समय में मानव काया को निरोग बनाये रखने। कुशल जीवन प्रबन्धन, राष्ट्र भक्ति , मानव जीवन मे धन, बल एवं समय का सदुपयोग करने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वयं एवं समाज को मजबूत बनाने का सशक्त माध्यम योग है। आज समाज मे तेजी से बढ़ रहे नशा, वासना, अपराध,भोग विलासता, सड़क दुघर्टना, डिप्रेशन अवसाद में आकर लोगों का आत्महत्या करना, योग के मध्यम से इन सभी से मुक्ति संभव है। मानव जन्म लेने का उद्देश्य सार्थक करने एवं पूर्ण आयु प्राप्त करने के लिए योग को अपनाना होगा। मनुष्य की सभी शक्तियां योग से जागृत होती है। पूज्य स्वामी रामदेव के मार्ग दर्शन मे पतंजलि से जुड़े लोग निस्वार्थ सेवा कर समाज मे अपना योगदान दे रहे हैं। आज सभी को योग अपनाने की आवश्यकता है क्योंकि योग एक जीवन पद्धति है। हम सभी से आह्वान करते हैं आइए हमारे साथ जुड़ें और जन्म देने वाली माता से भी बड़ी भारत माता की सेवा करें। आगामी दिनों योग शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर विश्व स्तरीय संस्था पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रामाणिक प्रमाण पत्र प्राप्त कर योग शिक्षक बने। 25 दिवसीय योग शिविर का शुल्क 1100 रूपए एवं योग पुस्तक सहित शुल्क 1500 देना होगा।
इस बैठक में अंबिकापुर से कमलेश , अंबिका शुक्ला, पतंजलि योग समिति राजपुर के अध्यक्ष अशोक बंसल, भारत स्वाभिमान न्यास अध्यक्ष अनिल गुप्ता, महिला पतंजलि योग समिति अध्यक्ष सी.सिंह, किसान पतंजलि के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुरारी यादव, धनसी यादव, ललन राम मुंडा, अशोक गुप्ता, गीता पाण्डे, मंजु बंसल निर्मला कश्यप, एवं पतंजलि जिले एवं खण्ड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।