बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना में 17 जुलाई को मुस्लिम समाज के मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, नायब तहसीलदार ऋतु सिंह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाया जाए। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम पर्व पर जुलूस निकालने के लिए एसडीएम कार्यालय से विधिवत अनुमति ली जाए। किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस थाना में सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के दिन पुलिस द्वारा नगर के प्रमुख चौक चौराहा में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ लगातार नगर में गस्त की जाएगी। मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे साउंड, तलवार, पेट्रोल, ट्यूबलाइट का प्रयोग नही करना है वही झंडा डंडा 20 फीट से अधिक ऊंचाई का नहीं होना चाहिए। बैठक के दौरान राजपुर, झींगों, भदार, मुरका गांव के मुस्लिम समाज, नगरवासी, पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!