अंबिकेश गुप्ता
कुसमी: गणेश पूजा उत्सव के आयोजन को लेकर शुक्रवार शाम कुसमी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) करुण डहरिया ने की। बैठक में सभी वर्गों के नागरिकों को पूजा के दौरान नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जानकारी दी गई।
बैठक में एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहली बार डीजे संचालकों को चेतावनी दी जाएगी, लेकिन नियम न मानने पर पुलिस डीजे को जब्त कर लेगी। आवासीय क्षेत्रों में 55 डेसिबल से अधिक साउंड पर कार्रवाई होगी, और कोलाहल अधिनियम के तहत उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।इसके अलावा, गणेश उत्सव समितियों को एनजीटी के दिशा-निर्देशों का पालन करने और मूर्तियों का विसर्जन सिर्फ निर्धारित स्थानों पर करने की हिदायत दी गई। प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग से बचने, बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करने और सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आयोजकों को विशेष निर्देश दिए गए।
बैठक में तहसीलदार शशिकांत दुबे और कुसमी पुलिस ने भी नगरवासियों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की।