चंचल सिंह

भटगांव: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने होली पर्व व रमजान को लेकर भटगांव व जरही नप व 32 ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक ली।भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बैठक में कहा कि कितने रंगों से भरा त्यौहार होली है,सदियों से रंगों का त्यौहार हम सब मिलकर खेल रहे है कुछ तत्व बदमाश है पूरा समाज नहीं भटगांव पुलिस के अंतर्गत 32 गांव सहित 2 नगर पंचायत आते है मेरी पूरी कोशिश रहेगी इस होली पर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा त्यौहार के रंगों को खराब न किया जाए पुलिस की पैनी नजर असामाजिक तवों पर बनी रहेगी।

नप भटगांव अध्यक्ष  परमेश्वरी राजवाड़े ने कहा कि होली का पर्व रंगों का है हम सब को मिलकर समाज को जागरूक करना है कि लोग नसे से दूर रहे नशा नहीं नाश का द्वार है लोग से मेरी अपील है सब मिल कर मदत करें समाज को नशा मुक्त करने में थाना प्रभारी से अध्यक्ष ने आग्रह किया कि होली के दिन जो भी व्यक्ति नशे की हालत में विवाद करता है उस पर कार्यवाही जरूर करे किसी भी राजनीतिक या अधिकारियों द्वारा भी उक्त व्यक्ति को छोड़ने के लिए कहा जाए आप अपनी कार्यवाही कीजियेगा

नप जरही अध्यक्ष पूरन राजवाड़े ने कहा की हमारा दायित्व बनता हैं कि हम समाज में शांति का संदेश दे मुसलमान भाइयों का पवित्र त्यौहार रमजान चल रहा है होली पर्व के दिन ही शुक्रवार पड़ रहा है उस दिन सभी मुसलमान भाई एक साथ मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ते है हमें भी उनके साथ मिलकर उनका सहयोग करना है उन्हें नमाज पढ़ने जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए हमें असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनी है कि किसी प्रकार का विवाद उत्पन न हो

भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने कहा कि अभी बच्चों की बोर्ड परीक्षाए चल रही है किसी भी प्रकार का होली पर्व के दिन कोई भी व्यक्ति डी जे साउंड का प्रयोग नहीं करेगा अन्यथा कार्यवाही करते हुए सभी उपकरणों को जप्त कर कार्यवाही की जाएगी होली के त्योहार को हम सब को मिलकर शांति से मानना है

शांति समिति बैठक में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी,तहसील शिवनारायण राठिया,नप अध्यक्ष भटगांव  परमेश्वरी राजवाड़े, नप अध्यक्ष जरही पुरान राजवाड़े,एकलाख खान,अभिषेक श्रीवास्तव,कमलेश सिंह,शरद चंद द्विवेदी,दिनेश सिंह,गुड्डी सिंह,राम फल पैकरा,प्रधान,मनोज साहू,ओपी सिंह,सूरज सिंह वरिष्ठ पत्रकार चंचल सिंह सहित जनप्रतिनिधियों सहित भटगांव थाना स्टाफ मौजूद रहे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!