सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिया है साथ ही पर्व एवं जुलुस के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगाया है। निर्देश के परिपालन में शनिवार को पुलिस राजपत्रित अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में थाना-चौकी प्रभारियों ने मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुहर्रम पर्व को पारंपरिक आपसी भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधि तथा अन्य समुदाय के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने का अपील किया तथा जुलूस शांतिपूर्ण तरीके निकालने को लेकर चर्चा की गई। मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों ने पुलिस व प्रशासन को पूर्ण सहयोग करते हुए पर्व सौहार्दपूर्ण तथा जुलूस शांतिपूर्ण निकालने की बात कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!