आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा जिले के बतौली में ठेकेदार की लापरवाही से आम जनता तरस्त हो गया है अपनी मनमानी से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का भी नहीं सुनता। जिसके करबतौली थाना चौक से थाना तक पैदल चलना भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली थाना चौक से करदना तक 6 किलोमीटर की सड़क हेतु 16 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमें 3 किलोमीटर सीसी सड़क और 3 किलोमीटर डामरीकरण सड़क निर्माण कराया जाना था सड़क निर्माण के साथ ही शह नाली निर्माण की स्वीकृति भी विभाग द्वारा प्रदान की गई है जिसका कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा शुरुआत में ही नाली निर्माण के दौरान घटिया निर्माण किया गया घटिया निर्माण की जानकारी विभाग के अधिकारियों का होने पर कार्य को बंद करवा दिए थे इसके बाद भी अपनी मनमानी से ठेकेदार लापरवाही अब तक लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से बतौली थाना पहुंच मार्ग हुआ जर्जर

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली थाना पहुंचने हेतु सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तारामंडल का स्वरूप लिए दिख रहे हैं जिसमें हर रोज सहकारी बैंक कस्तूरबा गांधी विद्यालय , डीएव्ही विद्यालय, आंगनवाड़ी कार्यालय, बीआरसी कार्यालय सहित बतौली बाजार जाने का यह एकमात्र रास्ता है जिसमें हर रोज हजारों की संख्या में ग्रामीण जन आवागमन करते हैं यहां तक की भट्टको धान केंद्र जाने भी किसान भाइयों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदार भी बतौली का फिर भी सड़क में चलना मुसीबत बना हुआ है

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा चल रहे करोड़ों रुपए के कार्य में ठेकेदार भी बतौली के रहवासी हैं जो खुद अपने क्षेत्र में ही अपनी मनमानी से लोगों को परेशान कर रहे हैं ठेकेदार की ऊंची रसूख के कारण बतौली के ग्रामीणजन सही निर्माण करने ठेकेदार को बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के ई ई वि के सिंह वेदिया ने कहा की समस्या को दूर करने निर्देशित करता हूं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!