बलरामपुर: जिला कोषालय अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पेंशनररो को जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु अपने बैंक शाखा में जाना पडता था तथा संबंधित बैंक कार्य की अधिकता के कारण उन्हें ज्यादा समय नहीं दे पाते थे, जिसके कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता था। पेंशनरों की हो रही असुविधा को देखते हुए कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला कोषालय अधिकारी को शिविर का आयोजन कर पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश पर पेंशनरों से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस बलरामपुर के द्वारा जिला कोषालय कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में पेंशनर अपने आधार कार्ड की मदद से किसी भी बैंक शाखा में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकता है, उसके लिए उन्हें अपने बैंक में नहीं जाना पड़ेगा। यह शिविर माह नवम्बर एवं दिसम्बर के प्रत्येक शुक्रवार को जिला कोषालय बलरामपुर कार्यालय में आयोजित की जायेगी। अन्य दिनों में पेंशनर बैंक के अतिरिक्त नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।