सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के दिशा – निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदशन में सूरजपुर ज़िले की विभिन्न पंचायतों में आवास चौपाल लगा कर लोगो को अधूरे आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सूरजपुर विकासखंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना में सेक्टर सिलफिली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलफिली, पंडोनगर, पहाड़ गांव, करतमा, परसापारा, कमलपुर, गोपालपुर, कनकपुर, गणेशपुर, पार्वतीपुर, वीरपुर, करमपुर के अपूर्ण आवास के हितग्राहियों का आवास चौपाल आयोजित कर तत्काल आवास पूर्ण करने हेतु समझाइश दी गई। लोगो को अवगत कराया गया कि आवास की सभी क़िस्त की राशि उनके खाते में जमा की जा चुकी है। चौपाल में उपस्थित सभी सचिव एवं रोजगार सहायकों को मिशन मोड़ में आ कर आवास पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस चौपाल के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के संबंध में भी दिशा – निर्देश से लोगो को को अवगत कराया गया। आवास चौपाल के दौरान आवास समन्वयक सुजीत देव पांडेय, ज़िला सलाहकार संजय, विकासखंड समन्वयक विकास सिन्हा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!