बलरामपुर: केंद्र एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप एवं कलेक्टर के निर्देशन में जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु 03 जून 2023 से 10 जून 2023 तक आयुष्मान त्यौहार आयोजित किया गया है। विगत तीन दिनों से विकासखण्ड वाड्रफनगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी के मार्गदर्शन में छुटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड सी.एस.सी. (व्ही.एल.ई.) एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा तथा पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों में निरंतर निःशुल्क बनाया जा रहा है। योजना के तहत पात्र बी.पी.एल. परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख तक का एवं ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार प्रतिवर्ष नगद रहित उपचार की सुविधा प्रदेश या प्रदेश से बाहर किसी भी पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त किया जा सकता है।
आयुष्मान त्यौहार में विगत तीन दिनों से विकासखण्ड में सर्वोत्तम कार्य कर रहे सीएससी जिसमें रमेश कुमार ग्राम पटेवा 315, बालेश्वर राम कुशवाहा ग्राम मुरकौल 272, महेन्द्र कुमार कुशवाहा ग्राम सरना 249, कृष्ण मुरारी केशरी ग्राम बलंगी 227, परवेज आलम ग्राम रामनगर 227, रामकुमार देवांगन ग्राम बसंतपुर 227, आलोक कुमार पटवा ग्राम प्रेमनगर 184, नागेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम विरेन्द्रनगर 182, विवेक कुमार पटवा ग्राम गोन्दला 157, फतेए कुमार भारती ग्राम हरीगांवा 151 एवं अन्य समस्त सीएससी/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 12027 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किया जा चुका है। साथ ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र के आम जनों से अपील की जा रही है कि जिन हितग्राहियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वे सभी अपने नजदीकी सीएससी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सालय में जा कर अपना व अपने पूरे परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर को अपने साथ अवश्य रूप से ले जावें।