सूरजपुर: उत्तरी सर्द हवाओं के प्रभाव से जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिला मुख्यालय सूरजपुर सहित जिले के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे के साथ सवेरा हो रहा है। उत्तरी बर्फीली हवाओं के असर से दिन में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है और लोग ठिठुर रहे हैं। उन्हें दिन के समय भी राहत नहीं मिल पा रही है धूप भी बेअसर साबित हो रही है।

ठण्ड से बचने के लिए लोग दिन के समय भी गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अलाव का भी सहारा ले रहे हैं। ठण्ड के कारण जीव-जन्तु प पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं तथा ठण्ड से उनका भी हाल बेहाल है। हालांकि पशु पालकों के द्वारा मवेशियों को ठण्ड से बचाने के लिए रात में उनके बैठने के स्थान पर पुआल व पैरा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी कर रहे हैं। इधर दूसरी जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण सहित मैदानी व पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे के साथ सवेरा होने से सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है। जिसके कारण वाहनों को भी सुबह-सुबह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह उन्हें वाहनों की हेड लाईट जलाकर चलनी पड़ रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!