बलरामपुर: छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी तो मिल ही रही है, वहीं निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्पलेट एवं पुस्तक इत्यादि मिलने से लोग विभिन्न योजनाओं से अवगत हो रहे हैं। आज बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम डौरा के साप्ताहिक बाजार हाट-बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाए गए सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ग्राम डौरा निवासी शिशुपाल खैरवार ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को सराहा और आमजनों के लिए हितकारी व लाभदायक बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से मिलने वाले प्रोत्साहन से प्रेरित होकर अपने खेत मे बांस व अन्य लघु वनोपज तथा औषधीय पौधों का रोपण करने की बात कही।
साप्ताहिक हाट-बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे ग्रामीणों के अनुसार छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रवासी बड़े ही उत्साहपूर्वक छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। डौरा में आयोजित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के विभिन्न बीमारियों के लिए 37 पशुपालकों को दवाओं का वितरण किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारियों के 55 पुरुष एवं 18 महिलाओं कुल 73 लोगों का इलाज किया गया।
उक्त शिविर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मिथिलेश कुमार चक्रधारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील कुमार भगत, विवेक कुमार जायसवाल, सुनील कुमार, उद्यान विकास अधिकारी जे.के. खलखो, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी किरण बखला सहित कृषि, उद्यान, पशुपालन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।