सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरोहरा में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम के रूप में हुई है। यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब शिवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था और अचानक हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर क्षेत्र में पांच सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो हाल ही में जशपुर की ओर से आया है। 

हाथियों का बढ़ता आतंक 

बीते दिनों बलरामपुर जिले में भी हाथियों के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हाथियों से सामना होने के कारण ये घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है, लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।  फिलहाल, वन विभाग के रेंजर उत्तम मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं। वे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!