आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सीसी रोड की स्वीकृति मिलने से ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है एकीकृत प्रशासकीय परियोजना द्वारा 8.98 लाख रुपए से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।



विदित हो कि विगत कई वर्षों से बिलासपुर – टेड़गा पहुंच मार्ग में ग्रामीण जन कीचड़ से परेशान थे जहां पैदल चलना भी ग्रामीण जनों एवम स्कूली बच्चों को नहीं बनता था जहां जानवर भी चलने से कतराते थे। इसी तारत्मय वार्ड पंच दमयंती देवी और ग्रामीण जनों द्वारा लगातार समस्या से निजात के लिए शासन प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा था अनेक बार ग्राम पंचायत बिलासपुर से उक्त रोड़ के लिए विधिवत प्रस्ताव माननीय खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी को भी प्रस्ताव दिया गया था परंतु राज्य सरकार की योजना तहत् रोड़ स्वीकृत नही हुई।जिससे लगातार केंद्र को ऑनलीन प्रस्ताव भेजने के बाद पुनः प्रधान मंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत तत्कालीन जनपद सी ई ओ विजय नारायण को प्रस्ताव सड़क हेतु प्रेषित किया गया था जिसमें आगामी कार्यवाही कर जिला कार्यालय एकीकृत प्रशासकीय परियोजना सरगुजा द्वारा परीक्षण करते हुए केंद्र सरकार की योजना अन्तर्गत 100 % वित्त उपलब्धता हेतु अग्रिम कार्यवाही की गई। जिसके उपरान्त 13 जुलाई को जिला कार्यालय द्वारा 8.98 लाख रुपए की सी सी सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय एवम् तकनीकी स्वकृति जारी की गई है। सीसी रोड मिलने से ग्राम पंचायत बिलासपुर के ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है नई सड़क बनने से अब कीचड़ भरे सड़क से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!