कोरिया: विधानसभा निर्वाचन 2023, बैकुंठपुर क्रमांक 03 के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो को प्रचार-प्रसार हेतु अलग-अलग वाहनों की अनुमति पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय, कोरिया द्वारा दी गई थी।

रिटर्निंग ऑफिसर अंकिता सोम ने उक्त वाहनों की अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्तीकरण करते हुए जानकारी दी है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु निम्नलिखित वाहनों का अनुमति पत्र जारी किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03- बैकुण्ठपुर हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के निरीक्षण हेतु तीन तिथियाँ 07 नवम्बर, 11 नवम्बर एवं 15 नवम्बर 2023 निर्धारित की गई थी।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो द्वारा प्रथम तिथि 7 नवम्बर को स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था तथा 10 नवम्बर तक लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा नियत तिथि तक लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करने में असफल रहे। इसी तरह 11 नवम्बर को भी उनके द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेश एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के प्रावधानों के तहत उनके प्रचार प्रसार हेतु जारी बोलेरो मैक्सी ट्रक, सीजी 15 एसी 3698, महिंद्रा बोलेरो सीजी 16 सीजे 4214, महिंद्रा स्कार्पियो सीजी 10 एफए 2643, महिंद्रा बोलेरो एमपी 65 सी 1242, महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सीजी 16 ए 2518, टाटा ए.सी.ई. ब्ळ16 ब्फ9840, हुंडई योन ब्ळ15 क्ळ9512, महिन्द्रा बोलेरो
मैक्सी ट्रक सीजी 16 सीएल 2844, बोलेरो कैम्पर सीजी 16 ए 2218, महिंद्रा स्कार्पियो सीजी 15 डीएम 6585, टाटा टियागो सीजी 16 सीएल 9711 महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सीजी 29 ए 3066, महिंद्रा स्कार्पियो सीजी 16 सीएच 2460, रिनॉल्ड ट्रायबर सीजी 16 सीपी 6979, महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सीजी 15 एसी 3750 तथा महिंद्रा बोलेरो सीजी 16 बी 3241 वाहनों के साथ प्रचार प्रसार हेतु जारी उक्त 16 वाहनों की अनुमति वापस ले ली गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!