नई दिल्ली। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान हुआ था। बीते दिन नई सरकार का गठन हुआ था। नई सरकार बनने के अगले दिन देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। यानी कि 10 जून के लिए फ्यूल प्राइस रेट जारी हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। आज देश के सभी शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं, यानी कि जस के तस बने हुए हैं। चूंकि, देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। ऐसे में आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं।मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है।