नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वस्तु और सेवाकर में कमी होने के बाद पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटा दिया है। इससे राजधानी दिल्ली में करीब आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। हालांकि, डीजल पर वैट में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, दिल्ली से नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपे प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 87.01 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, राहत की बात ये है कि आज भी पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 95.21 रुपये प्रति लीटर है, जो दिल्ली से कम है।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पेट्रोल पर मौजूदा वैट 30 प्रतिशत को घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपये से घटकर 95.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उधर, उपराज्यपाल अनिल बैजल से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। नई दर गुरुवार से ही प्रभावी हैं।

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत उप्र व हरियाणा की तुलना में अधिक थी। दिल्ली सरकार ने कहा, कैबिनेट में विचार-विमर्श के दौरान सामने आया कि दिल्ली से सटे उप्र व हरियाणा में डीजल पर वैट की दर में कटौती करने के बाद भी नोएडा और गुरुग्राम में डीजल दिल्ली से महंगा है।

कैबिनेट में विचार-विमर्श के दौरान सामने आया कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार द्वारा डीजल पर वैट की दर में कटौती करने के बाद भी नोएडा और गुरुग्राम में डीजल दिल्ली से अधिक महंगा मिल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ वैट में कटौती करने के उपरांत भी नोएडा में डीजल के दाम 87.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से वैट कम करने के बाद भी गुरुग्राम में डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!