नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 10 दिनों में 9वीं बार बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। आंकड़ों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 10 दिनों के अंदर कुल 6.40 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए प्रति लीटर पहुंची
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 101.81 रुपए प्रति लीटर और 93.07 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपए और 100.94 रुपए है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए और डीजल की कीमत 97.52 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और डीजल की कीमत 96.22 रुपए है।
ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट और ऐप पर भी पेट्रोल डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।