सूरजपुर: जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समर सिंह द्वारा जिला सूरजपुर के विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम शिवनगर, तारा, सलका, भगवानपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा ग्राम में निर्मित किये जा रहे प्लेटफार्म की क्वालिटी की जांच करते हुये अपने समक्ष तकनीकी मापदण्ड अनुसार ग्राम शिवनगर में अपने समक्ष खड़े होकर 01 प्लेटफार्म का निर्माण कार्य कराया। जिसमें कांक्रीट मिक्स प्रथम 02 बैग सीमेंट से 135 के अनुपात में तथा 0.50 बैग 1रू24 के अनुपात में कांकीटिंग का कार्य कराकर प्लेटफार्म निर्माण कराया गया। कांकीटिंग के दौरान ही बेहतर तरीके से पाटा से लेबल करने पर कही भी प्लास्टर की आवश्यकता नहीं पड़ी।

कार्यपालन अभियंता श्री सिंह ने गुणवत्तायुक्त घरेलू नल कनेक्शन हेतु प्लेटफार्म निर्माण हेतु जिले में कार्यरत समस्त ठेकेदारों एवं विभाग के सभी सहायक अभियंता उप अभियंता, तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी को विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में फोटोग्राफ्स सहित कार्य कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!