सूरजपुर: सूरजपुर जिले में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) पर हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। 

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर से चार युवक कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। उसी समय गोटगवां के पास टमाटर लोड कर बनारस की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार और पिकअप के परखच्चे उड़ गए। 

तीन युवकों की मौत, दो घायल

हादसे में वाड्रफनगर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र पटेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बटई निवासी विनय यादव (21) और फुंदुरडीहारी निवासी पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!