सूरजपुर: आदर्श एकलव्य विद्यालय ओड़गी में पिरामल फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर छात्र छात्राओं तथा शिक्षकवृंदों को टीबी मुक्त भारत की जानकारी दी गई। आयोजन के मुख्य वक्ता पिरामल स्वास्थ्य सूरजपूर के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा की टीबी हारेगा देश जितेगा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के लिए हम सभी लोग हाथ बंटायें। जिसे भी दो हफ्ते से ज्यादा दिन का खांसी हो तो बलगम का जांच करवाये। टीबी की बिमारी हवा के माध्यम से फैलती है। इस बिमारी से बचाने के लिए एक ही उपाय है की हमारे पास-पड़ोस में टीबी के एक भी रोगी न हो या है भी तो उपचार ले रहा हो। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत में छात्र-छात्राओं की भूमिका यह है कि एक तो टीबी की जानकारी लेकर स्वयं को बचाना और जैसे ही कोई टीबी के सम्भावित केश दिखें तो उसका बलगम जांच हेतु सुझाव देना। यह यह भी बताना की इसका सम्पूर्ण इलाज जांच नि: शुल्क है। टीबी के लक्षण उपचार, डाट्स पद्धति, बलगम जांच के लिए उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई। श्री द्विवेदी ने बताया की 2025 तक सम्पूर्ण भारतवर्ष को टीबी मुक्त करना है। इसी तरह सम्पूर्ण विश्व को 2030 का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा सोसल सोसायटी और जनप्रतिनिधि भी आगें आ रहें हैं। इस कार्यक्रम में युवाओं की अहम भूमिका है। विद्यालय के प्राचार्य राम विलास ने कहा कि टीबी की बिमारी से डरने की अवश्यकता नहीं है न इसे छीपाने की । इस बिमारी का इलाज और उपचार के लिए सभी प्रकार के संसाधन ओड़गी में उपलब्ध है। यह बिमारी अमीर गरीब किसी को हो सकती है। पुरा कोर्स पक्का इरादा का ख्याल रखें। बिच में दवा न छोड़ें। यह बातें आम जनता को समझना है । कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्यक्रम का मुल्यांकन किया गया।