अम्बिकापुर: 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 में प्रदेश से आये प्रतिभागी उत्साहपूर्वक दिखा रहे अपने प्रदर्शन। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बुधवार को छः विधाओं में खिलाड़ी जीत के लिए संघर्ष करते नजर आए।

इन खलों का में प्रतिभागियों ने लिए हिस्सा-

सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष बालक में सरगुजा का मुकाबला बिलासपुर टीम के साथ तथा रायपुर का मुकाबला दुर्ग के साथ हुआ जिसमें सरगुजा एवं दुर्ग की टीम विजेता रही। इसी क्रम में सरगुजा का मुकाबला दुर्ग की टीम से व बस्तर का मुकाबला रायपुर की टीम से तथा सरगुजा अम्बिकापुर का मुकाबला बिलासपुर की टीम से हुई जिसमें दुर्ग 5 विकेट से रायपुर 4 विकेट से व बिलासपुर 106 रन से विजेता रही। बॉस्केटबॉल 14 वर्ष बालक में दुर्ग का मुकाबला सरगुजा से सरगुजा का मुकाबला रायुपर से और दुर्ग का मुकाबला रायपुर से हुई जिसमें क्रमशः दुर्ग, रायपुर व दुर्ग की टीम विजयी रही। बॉस्केटबॉल 14 वर्ष बालिक में सरगुजा का मुकाबला दुर्ग से, बस्तर का मुकाबला रायपुर से और सरगुजा का मुकाबला बिलासपुर से जिसमें क्रमशः दुर्ग, रायपुर एवं सरगुजा की टीम विजेता रही। तैराकी प्रतियोगिता में 15 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालक में प्रथम ओम चंद्राकर (दुर्ग) द्वितीय अभिमन्यु शर्मा (रायपुर) तृतीय आर्यन केशरी (सरगुजा), 800 मीटर फ्री स्टाइल 17 वर्ष (बालक) में प्रथम पार्थ श्रीवास्तव (बिलासपुर) द्वितीय शाहिल साहू (दुर्ग) तृतीय आर्वी केशरवानी (रायपुर), 800 मीटर की स्टाइल 17 वर्ष (बालिका) में प्रथम मौसमी बजारे (दुर्ग), 800 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालिका में प्रथम भूमिका ओझा (दुर्ग) द्वितीय विधि आहूजा (रायपुर) तृतीय रितु सोन (बिलासपुर), 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले 17 वर्ष बालक प्रथम अमर प्रकाश साहू (बिलासपुर) 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले 19 वर्ष बालक प्रथम दिग्विजय यादव (दुर्ग) 400 मीटर फी स्टाइल 14 वर्ष बालक में प्रथम आरव शर्मा (बिलासपुर) द्वितीय हेमनारायण राम (सरगुजा ) तृतीय अक्ष चंद्राकर (दुर्ग) 400 मीटर की स्टाइल 14 वर्ष बालिका में प्रथम संयोगिता सिंह (बिलासपुर) द्वितीय दिशा प्रजापति (दुर्ग) 400 नीटर फ्री स्टाइल 17 वर्ष बालक में प्रथम पार्थ श्रीवास्तव (बिलासपुर) द्वितीय साहिल साहू (दुर्ग) तृतीय मोहम्मद अर्श कुरैशी (सरगुजा ), 400 मीटर फ्री स्टाइल 17 वर्ष बालिका में प्रथम अलियोशा शाह कुजाम (रायपुर) प्राची डोगरे (बिलासपुर) तृतीय वैशाली बंजारे (दुर्ग), 400 मीटर फी स्टाइल 19 वर्ष बालक में प्रथम लक्की ओझा (दुर्ग) द्वितीय अभिमन्यु शर्मा (रायपुर) तृतीय नितिन भानू (बिलासपुर) 400 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालिका में प्रथम भूमिका ओझा (दुर्ग) द्वित्तीय विधि आहूजा (रायपुर) तृतीय पलक भवाल (सरगुजा), 50 मीटर बटर फ्लाई 14 वर्ष बालक में प्रथम आदित्य भामिक (रायपुर), द्वितीय अर्पित धारा (बिलासपुर) तृतीय यथार्थ राणा (रायपुर) 50 मीटर चटर फ्लाई 14 वर्ष बालिका में प्रथम दिशा प्रजापति (दुर्ग) द्वितीय शिवांगनी पाण्डेय (बिलासपुर) 50 मीटर बटर फ्लाई 17 वर्ष बालक में प्रथम अनय प्रकाश साहू (बिलासपुर) द्वितीय सिद्धांत सिंह (दुर्ग) 50 मीटर बटरफ्लाई 17 वर्ष बालिका में प्रथम वैशाली बजारे (दुर्ग) द्वितीय तनिषा अगनपाली (बस्तर) 50 मीटर बटर फ्लाई 19 वर्ष चालक में प्रथम सिद्धार्थ मिश्रा (बिलासपुर) द्वितीय आदित्य सिरकर (रायपुर) तृतीय विकाश भवानी (बिलासपुर) 50 मीटर बटर पलाई 19 वर्ष बालिका में प्रथम ईशा देश लहरे (दुर्ग) द्वितीय अनुभूति लोनावत (रायपुर) 50 मीटर बैक स्ट्रोक 14 वर्ष बालक में प्रथम आदित्य भौगिक (रायपुर) द्वितीय रवि ओझा (दुर्ग) तृतीय सहदेव नेताम (बस्तर) 50 मीटर बैंकस्ट्रोक 14 वर्ष बालिका में प्रथम मनीषा डहरिया (दुर्ग) द्वितीय प्रिया सोनी (रायपुर) तृतीय प्रियंका पूलसे (बस्तर) 50 मीटर बैक स्ट्रोक 17 वर्ष बालक में प्रथम यश तिवारी (बिलासपुर) द्वितीय सिद्धात सिंह (दुर्ग) 50 मीटर बैंक स्ट्रोक 17 वर्ष बालिका में प्रथम अजिक्या सिंह (बिलासपुर) द्वितीयः कनिका नायर (रायपुर) तृतीय हेमलता ओझा (दुर्ग) 50 मीटर बैक स्ट्रोक 19 वर्ष बालक में प्रथम अभय बजारा (बिलासपुर) द्वितीय डोमन लाल, दुर्ग तृतीय पवलदीप सिंह, रायपुर 50 मीटर बैंक स्ट्रोक 19 वर्ष बालिका में प्रथम खुशी मेव रायपुर द्वितीय दामिनी दुर्ग तृतीय तुलसी बिलासपुर। 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 14 वर्ष बालक में प्रथम अविरल सिंह (रायपुर) द्वितीय रवि ओझा दुर्ग 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 14 वर्ष बालिका में प्रथम मानसी डहरिया, दुर्ग द्वितीय प्रिया सोनी रायपुर 200 मोटर बेस्ट स्ट्रोक 17 वर्ष बालक में प्रथम यश तिवारी बिलासपुर द्वित्तीय सम्राट ओझा दुर्ग, 200. मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक 17 वर्ष बालिका में प्रथम अजिक्या सिंह बिलासपुर द्वितीय हेमलता दुर्ग 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 19 वर्ष बालक में प्रथम अभय बिलासपुर द्वितीय डोमनलाल दुर्ग तृतीय पवलदीप रायपुर 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 19 वर्ष बालिका में प्रथम खुशी मेद रायपुर द्वितीय दामिनी दुर्ग तृतीय तुलसी श्रीवास बिलासपुर 100 मीटर फ्री स्टाइल 14 वर्ष बालक में प्रथम आरव बिलासपुर द्वितीय सिद्धार्थ दुर्ग तृतीय नैतिक सरगुजा 100 मीटर की स्टाइल 14 वर्ष बालिका में गीतिका बिलासपुर द्वितीय संयोगिता बिलासपुर तृतीय गुजा दुर्ग 100 मीटर की स्टाइल 17 वर्ष बालक में प्रथम अभय प्रकाश बिलासपुर द्वित्तीय रितेश रायपुर तृतीय कमलेश रायपुर 100 मीटर की स्टाइल 17 वर्ष बालिका में प्रथम अनिमेषा रायपुर द्वितीय समृद्धि बिलासपुर तृतीय वैशाली दुर्ग 100 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालक में प्रथम सिद्धार्थ बिलासपुर द्वितीय लक्की दुर्ग तृतीय नितीन बिलासपुर 100 मीटर फ्री स्टाइल 14 वर्ष बालिका में प्रथम वैशाली दुर्ग द्वितीय वेदांशी बिलासपुर 400 मीटर की स्टाइल 19 वर्ष बालिका में प्रथम भूमिका ओझा रायपुर द्वितीय विधि दुर्ग तृतीय पलक सरगुजा 1500 मीटर फ्री स्टाइल 19 वर्ष बालक में प्रथम ओझ दुर्ग द्वितीय अभिमन्यु रायपुर तृतीय आर्यन गुजा 400 मीटर की स्टाइल 17 वर्ष बालक में प्रथम पार्थ बिलासपुर द्वितीय साहिल दुर्ग तृतीय अर्ज कुरैशी सरगुजा 100 मीटर फ्री स्टाइल 14 वर्ष बालक में प्रथम आरव शर्मा बिलासपुर द्वितीय सिद्धार्थ ओझा दुर्ग तृतीय नैतिक राम सरगुजा 400 मीटर की स्टाइल 14 वर्ष बालक में प्रथम आरव बिलासपुर द्वितीय हेमनारायण सरगुजा तृतीय अक्ष दुर्ग 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक 14 वर्ष बालक में प्रथम सरथी बिलासपुर द्वितीय आयुष दुर्ग तृतीय अनिभव सरगुजा इस प्रतियोगिता में राजेश प्रताप सिंह, सज्जन सिंह, जिवेन्द्र तिग्गा, राजेश सिंह राणा, एस.डी. दीवान, विकास सिंह व्यायाम शिक्षक की सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!