रायपुर। रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। गुरूवार से कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लाक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य चार से 10 मई के बीच प्रस्तावित है। इसके लिए 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 65 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली गाड़ियां जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी, जबकि अनूपपुर होकर भोपाल की ओर जाने वाली गाड़ियों का अस्थायी ठहराव सरोना और उरकुरा में किया जाएगा। 25 गाड़ियां विलंब से रवाना होंगी। रेलवे के ब्लाक के दौरान आवश्यक जानकारी के लिए यात्रियों के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है। उरकुरा और रायपुर स्टेशन के बीच यात्रियों के आने-जाने की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था रहेगी। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि ई-टिकट कैंसिल करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ट्रेन रद्द होने पर ई-टिकट का पैसा आटोमेटिक रिफंड हो जाएगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें
4 मई : 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
4 मई : 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
4 मई: 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
4 मई : 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल
5, 7, 8 एवं 10 मई : 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल
5, 7, 8 एवं 10 मई : 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
5 मई : 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल
9 एवं 10 मई : 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
9 मई : 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
9 मई : 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
9 मई : 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
9 मई : 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
9 मई : 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल
9 मई : 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
4 से 9 मई : 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल
5 से 10 मई : 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल
8 मई : 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस
9 मई : 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस
9 मई : 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल
10 मई : 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल
गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ियां प्रभावित
नौ मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, चार से नौ मई तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल, पांच से 10 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल, आठ मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द, नौ मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, 10 मई को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 गाड़ियां देरी से होंगी रवाना
चार व छह मई को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस चार घंटे देरी से, चार मई को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस चार घंटे घंटे, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटे, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, पांच मई को 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी विलंब
12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस, 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल, 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस, 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस, 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल भी विलंब से रवाना होगी।