बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर के ग्राम विशालपुर में दुसरे का दस्तावेज लगाकर पास कराया प्रधानमंत्री आवास योजना तहसीलदार ने दिए स्थगन आदेश।
तहसीलदार ने स्थगन आदेश देते हुए कहा कि रामानुजगंज निवासी 70 वर्षीय ललीता सिंह पति नरेन्द्र नारायण सिंह एवं अन्य-01 सभी निवासी नगर रामानुजगंज के द्वारा आवेदन पेश किया गया कि आवेदिका के स्वामित्व एवं आधिपत्य की ग्राम विशालपुर तहसील रामानुजगंज स्थित भूमि खसरा नंबर 130 रकबा 1.94 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 05 डिसमील भूमि शिवलोचनी देवी व शांति देवी दोनो निवासी ग्राम विशालपुर थाना रामचन्द्रपुर के द्वारा अवैध रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मकान का निर्माण कर रहे है। उक्त निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाया जाता है आवेदिकागण को अपूर्णीय क्षति होगी एवं वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो जायेगी। आश्चर्य की बात यह है कि दूसरे का भूमि का खसरा, नक्शा, बी1 लगाकर सरपंच, सचिव के मिली भगत से प्रधानमंत्री योजना आवास स्वीकृत करा कर पहला क़िस्त खाते में आहरण भी कर लिया गया। रामचंद्रपुर सहित जिले में निष्पक्ष जांच हुआ तो और कई मामले सामने आएंगे।