
सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में पात्र हितग्राही एवं पूर्व की सूचियों में नाम नहीं होने के कारण आज पर्यन्त आवास से वंचित हैं या नए परिवार बन गए हैं उनके लिए आवास की पात्रता अनुसार सर्वे का कार्य जारी है। जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायतों से पात्र परिवारों के सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाना है। सभी जनपद पंचायत इस कार्य को सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी हितग्राही का राशि या कार्य पूर्ण करने के बाद टैगिंग का काम लंबित नहीं रहे।
सभी पीएम आवास के कार्य को गंभीरता से लें।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एसडीओ आरईएस, पीएम आवास एवं मनरेगा की जिले व जनपद की पूरी टीम उपस्थित रही।