नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं। पीएम बिहार के भागलपुर से यह किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान की 19वीं किस्त में देश के 9.7 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी होगी।  इन 9.7 करोड़ किसानों में से 2.41 करोड़ महिला किसान हैं। पीएम किसान स्कीम का पैसा डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के खाते में जाएगा।

पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं। यह रकम तीन समान किस्तों में मिलती है। यानी हर 4 महीने के अंतराल में 2000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर होते हैं। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 9.7 करोड़ हो गई है। 19वीं किस्त के साथ ही किसानों को पीएम किसान योजना में कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये मिल चुके होंगे। इस स्कीम की शुरुआत साल 2019 में हुई थी।

आपके खाते में आया या नहीं पैसा इस तरह कर सकते हैं चेक

स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 7. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!