नई दिल्ली: पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे पात्र किसानों के खाते में आज पैसा आ जाएगा. पीएम सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड 12 करोड़ किसानों में से 4 करोड़ को पैसा नहीं आएगा. उनके खाते में पीएम सम्मान निधि ट्रांसफर नहीं की जाएगी. सरकार ने आपत्र किसानों पर लगाम लगाया है. बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से 11 नवंबर, 2023 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- ‘पीएम-किसान के तहत 2,000 रुपये का अगला लाभ 15 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में डेबिट किया जाएगा.’

इस बीच डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की एक वेबसाइट पर कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है, अन्यथा वे योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे.

अगर आप पीएम-किसान ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं, तो आप नीचे चरण दर चरण प्रक्रिया देख सकते हैं.


-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

होम पेज के नीचे दाईं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा.


– फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे एक बॉक्स है जिसमें ई-केवाईसी का जिक्र है.


– ई-केवाईसी पर क्लिक करें.


– एक पेज खुलेगा जिसमें आधार ईकीसी की सुविधा होगी.


– अब आपको अपना आधार नंबर और फिर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.


– इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा.


– ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.


– ओटीपी को पंच करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.


– जैसे ही आप Submit For Auth बटन पर क्लिक करेंगे, आपका PM KISAN e-KYC सफल हो जाएगा.


पीएम किसान सम्मान निधि 15वीं किस्त: लाभार्थी स्थिति की जांच कैसे करें.


-आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.


– पेमेंट सक्सेस टैब में आपको भारत का नक्शा दिखेगा.


– दाहिनी ओर एक पीले रंग का टैब होगा जिसे “डैशबोर्ड” कहा जाएगा.


– डैशबोर्ड पर क्लिक करें.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!