अंबिकापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में सुबह 10.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजभवन से वे सुबह साढ़े 8 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इससे पहले शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 3 बजे से ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों सहित 1600 जवानों की ड्यूटी शहर में लगाई गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक वे रायपुर से प्लेन के जरिए रायगढ़ स्थित जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वे सुबह 10.35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10.45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। आमसभा में करीब एक लाख भीड़ जुटने का अनुमान है।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यकर्म
8.30 बजे- राजभवन रायपुर से प्रस्थान, सड़क मार्ग के जरिए
8.45 बजे – रायपुर एयरपोर्ट आगमन
8.50 बजे- रायपुर एयरपोर्ट से प्लेन से प्रस्थान
9.35 बजे – रायगढ़ एयरपोर्ट आगमन
9.40 बजे- रायगढ़ एयरपोर्ट से प्रस्थान- एमआई
17 हेलीकॉप्टर से
10.35 बजे – अंबिकापुर हेलीपैड आगमन
10.45 बजे- पीजी कॉलेज मैदान, अंबिकापुर मेंआमसभा
11.25 बजे – पीजी कॉलेज मैदान से हेलीपैडप्रस्थान
11.35 बजे- अंबिकापुर हेलीपैड से रायगढ़ के लिए प्रस्थान
12.30 बजे- रायगढ़ एयरपोर्ट आगमन
12.35 बजे – रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए प्रस्थान