अभिषेक सोनी

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत जोकापट ग्राम के पास पशु तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जागरूक ग्रामीणों की  सक्रियता और पुलिस की तत्परता के चलते शंकरगढ़ पुलिस ने पशु तस्करों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने 5 नग पशुओं , 1 मोटर साइकल सहित  3 आरोपियों को  गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी को जरहाडीह के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा पशुओं को क्रूरता पूर्वक बुचडखाना झारखण्ड की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पश्चात  पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 5 नग पशुओं और 01 हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 1825 को जप्त किया गया जिसे आरोपी मौके पर छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस द्वारा आरोपी जिब्राईल अंसारी पिता अब्दुल असारी ( 55 वर्ष ) निवासी महुआडीह, मोटर सायकल के वाहन चालक राजेन्द्र यादव पिता नंदकिशोर यादव (38 वर्ष) निवासी जोकापाठ एवं भरत यादव पिता कृष्णा यादव (38 वर्ष) निवासी तेंदपाठ पण्डरापाठ को गिरफ्तार कर छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)घ के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!