बलरामपुर: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार थाना राजपुर में आज एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम कोटवारों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह और तहसीलदार राजपुर यसवंत कुमार ने की।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कोटवारों को आवश्यक निर्देश देना था। कोटवारों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर ग्राम कोटवारों से कानून व्यवस्था, सूचना संकलन और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया। कोटवारों को गांव में हो रही गतिविधियों पर नज़र रखने और पुलिस के साथ निरंतर संपर्क में रहने की सलाह दी गई। बैठक में थाना प्रभारी, तहसीलदार और थाना राजपुर के अन्य स्टाफ के साथ-साथ सभी ग्राम कोटवार मौजूद थे।