
बिहार: बिहार के भोजपुर जिले में तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में करोड़ों की लूट के मामले में अब पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दारोगा मनोज तिवारी, प्रभारी (ERV-4) डायल-112 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इन लोगों को भी किया गया निलंबित
इसके साथ ही सिपाही स्वीटी कुमारी, मंटू कुमार (ERV-4) डायल-112, भोजपुर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रभारी (ERV-4) डायल-112 के (आर्मी) चालक अरविन्द कुमार, क्रॉस मोबाईल, आरा नगर थाना एवं आरा नवादा थाना को भी तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।
25 करोड़ रुपये की हुई थी लूट
जिले में सोमवार को शहर के तनिष्क ज्वेलरी शो रूम से 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सामान लूटे जाने का मामला सामने आया था। आरा के गोपाली चौक इलाके में एक आभूषण विक्रेता की दुकान पर सुबह करीब 11 बजे डकैती हुई थी। छह हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक का भय दिखाकर 30 मिनट से अधिक समय तक कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा और फिर वे कीमती सामना लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की घटना
ज्वेलरी शो रूम में हुई करोड़ों की लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसका एक ‘क्लिप’ सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। शो रूम के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दुकान से 25 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए थे।
लूट के बाद जब्त किए गए थे दो बैग
वहीं, इस मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की थी। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को पकड़ने में सफल भी रही थी। पुलिस ने कहा था कि उनके पास से लूटे गए कुछ आभूषणों से भरे दो बैग भी जब्त थे।



















