
जशपुर: जशपुर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत चौकी मनोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है।
चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत निवासी टेटुंग राम (उम्र 50 वर्ष, निवासी हाड़ी कोना) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 30 मार्च की सुबह करीब 6 बजे उसने अपने चार गौ वंशों को चरने के लिए लोटकोना जंगल की ओर छोड़ा था। कुछ समय बाद जब वह उन्हें देखने गया, तो वे वहां नहीं मिले। खोजबीन के दौरान उसने देखा कि दो व्यक्ति उसके गौ वंशों को हांककर ले जा रहे थे।टेटुंग राम ने गांववालों को सूचित किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को रोका। आरोपियों के पास से न केवल टेटुंग राम के चार गौ वंश बल्कि कुल 22 गौ वंश बरामद किए गए, जिन्हें क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था।
चौकी मनोरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जमरुद्दीन मियां (उम्र 28 वर्ष), पिता – रऊफ खां, निवासी – तेतर टोली, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)2. नाबालिग 16 वर्षीय बालक।आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) एवं 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11(1)(क)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।