अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणीपुर थाना पुलिस ने  बंजारी रोड के किनारे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ लोग ताश के पत्तों के जरिए रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज विश्वास (26 वर्ष), कुलदीप मुण्डा (38 वर्ष), नरेश मुण्डा (28 वर्ष) और दुबे राम राजवाड़े (45 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी मणीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 2000 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं।

इस मामले में मणीपुर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 333/24 के तहत धारा 3 जुआ एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में मणीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अतुल शर्मा, कुश सोनी और सुरेश गुप्ता की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!