सूरजपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए 1 जुलाई से आपरेशन ईगल चलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से अब तक सूरजपुर पुलिस के द्वारा जिले सहित दिगर जिलों से 53 स्थाई वारंटियों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत् स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में रूचि लेने तथा प्रभारियों को कड़े शब्दों में वारंट की तामीली करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में स्थाई वारंट तामीली के लिए चलाए गए इस अभियान में थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने बीते दस दिनों में 53 स्थाई वारंट तामिल किया जो बड़ी संख्या में स्थाई वारंट तामील किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी तामील के इस अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
स्थाई वारंटी की धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन ईगल में सर्वाधिक 15 स्थाई वारंटी थाना भटगांव के द्वारा तामील किया गया इसके अलावे थाना सूरजपुर, 8, रामानुजनगर 7, प्रतापपुर 4, जयनगर 4, प्रेमनगर 3, चांदनी 3, करंजी, 2, विश्रामपुर 2, लटोरी 1, सलका 1, चंदौरा 1, झिलमिली 1 व बसदेई 1 कुल 53 स्थाई वारंट तामील किया है। बलवा, मारपीट, एक्सीडेंट, चोरी, धोखाधड़ी, आबकारी एक्ट सहित विभिन्न मामलों में वर्षो से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया। वारंटियों की तामिली हेतु थाना-चौकी प्रभारी व उनकी पुलिस टीम लगी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।