अंबिकापुर:- कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वालो 7 को गिरफ्तार किया है.ये सभी अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर शहर व आस-पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 3 बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है.
गौरतलब है कि शहर व आस-पास के क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बाइक चोरी की सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इधर आईजी अजय यादव ने बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
इस संदर्भ में कोतवाली टीआई राहुल तिवारी द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच कोतवाली टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर जिले के बगीचा के अलावा सीतापुर व बतौली क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लड़के अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
सूचना पर टीआई ने टीम गठित कर गिरोह के हुकेन्द्र यादव, सोहन साय, अमेरिकन, दीपक, सांसद उर्फ सोनू, श्रवण गुप्ता व फिरोज पैकरा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की,
इस पर उन्होंने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 3 बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.