बलरामपुर: बलरामपुर जिले के अंतर्गत रामचंद्रपुर बलरामपुर निवासी असीम अंसारी शंकरगढ़ ढाबे के सामने खाना पीना खाकर सो गया।इसी दौरान सुबह उठ कर देखा तो उसके पिकअप वाहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। पार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश कर गिरफ्तारी करने हेतु प्रयास किया जा रहा था, जो मुखबिर की सूचना और वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर बनारस रोड में वाहन को लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुई जो पता तलाश करने पर वाड्रफनगर बैरियर के पास वाहन मय विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिला जो वाहन और विधि से संघर्षरत बालक को थाना लाया गया और पूछताछ के दौरान विधि से संघर्षरत बालक द्वारा चोरी की घटना को करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक को अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल न्यायालय पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारद्वाज सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव आरक्षक अंशुल शर्मा, अतुल शर्मा, रुपेश महंत शामिल रहे।