जशपुर। जशपुर पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर अपने “जीरो टॉलरेंस” नीति को और मजबूत करते हुए एक गंभीर दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई की है। चौकी पण्डरापाठ क्षेत्र में 29 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म के आरोपी ईष्वर उर्फ पंडित घांसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 02 दिसंबर 2024 को पण्डरापाठ की एक विवाहिता ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, घटना की रात करीब 11 बजे जब वह अपने जेठ-जेठानी के बीच हुए विवाद को शांत करने जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ईष्वर उर्फ पंडित घांसी ने उसे एक पेड़ के पास रोककर जबरदस्ती खींचते हुए एक बाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया। महिला की शिकायत पर चौकी पण्डरापाठ में अपराध क्रमांक 229/2024 के तहत धारा 64 बी.एन.एस. का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस मामले में आरोपी फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को 03 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।