बलरामपुर।बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के पदस्थ होते ही अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है। जिले में लगातार कई बड़े खुलासे किए हैं। इसी कड़ी में बसंतपुर पुलिस ने धनबार बैरियर के पास 48 नग केन बियर के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश बॉर्डर में धनवार होते हुए छत्तीसगढ़ में नशीली पदार्थों का परिवहन को रोकने एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर द्वारा  निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी बसंतपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी बाइक से अवैध रूप से शराब लेकर धनवार बैरियर से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। पुलिस मुखबिर की सूचना पर धनवार बैरियर पर घेराबंदी कर एक बाइक को पकड़ा बाइक चालक आरोपी ग्राम मेंढारी थाना बसंतपुर निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार कुशवाहा पिता बबई राम कुशवाहा अपने बाइक क्रमांक यूपी 64 ऐएक्स 6416 में एक प्लास्टिक के बोरी व एक बैग में 48 नग किंगफिसर केन बियर रखा था। बियर में उत्तरप्रदेश का लेबल लगा हुआ था कुल 24 लीटर  बियर को अवैध तरीक़े से अपने बाइक में ऱखकर छत्तीसगढ़ के धनवार बैरियर पार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीओपी वाड्रफ़नगर रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक रघुनाथ मराबी, प्रधान पंकज पोर्ते, कृष्णा आदि मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!