अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में अमेजन कंपनी के सांई बाबा मंदिर रोड स्थित कार्यालय से लाखों रुपए के पार्सल और जमा रकम गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी के एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार करण यादव ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी में डिलीवरी के लिए आए पार्सल और जमा रकम में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने कंपनी के ऑनलाईन सिस्टम का दुरुपयोग कर पार्सलों को अनधिकृत तरीके से गायब कर दिया और राशि अपने पास रख ली।  कंपनी के मुख्यालय को मेल के माध्यम से पता चला कि 21 पार्सल, जिनकी कुल कीमत 4,70,889 रुपये थी, का हिसाब नहीं मिल रहा है। इसके बाद जांच शुरू हुई।  किशन तिवारी, जो एरिया मैनेजर था, ने अपने परिचित अरुण सिंह को मैनेजर के पद पर नियुक्त करवाया। दोनों रात में कार्यालय में रहते थे और वहीं से पार्सलों को गायब कर ऑनलाइन सिस्टम में उन्हें रांची या अन्य जगह भेजा हुआ दिखाते थे।  कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से पूछताछ पर पता चला कि आरोपियों ने उन्हें धमकाकर गलत तरीके से पार्सल डिलीवर करवाया और प्राप्त रकम अपने पास रख ली। 

आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से 28,000 रुपये नगद, 1 लैपटॉप, और 2 मोबाइल बरामद किए गए। 
आरोपि अरुण सिंह (43 वर्ष, निवासी बिलासपुर)  2. किशन तिवारी (29 वर्ष, निवासी बिलासपुर)  दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!