
सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को ग्राम पंपानगर निवासी अतवार प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जुलाई को रात में घर के बाहर हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया की अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इस दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नान सिंह उर्फ मरकाम उर्फ काण्डे पिता लखन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पंपानगर थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी को मोटर सायकल कीमत 35 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



















