बलरामपुर: बलरामपुर जिले में मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मवेशी को जब्त कर 8 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी  के अनुसार रात्रि में यातायात प्रभारी बलरामपुर विमलेश देवांगन को मुखबिर से सूचना मिली  कि प्रतापुपर डूमर खोला तरफ से मवेशी तस्कर पैदल मवेशी हाकते हुए झारखंड ले जा सकते हैं। सूचना के आधार पर यातायात प्रभारी द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उनके दिशा निर्देशन में पुलिस  ग्राम चंपापुर पथरी पहुंचकर मुखबिर कि सूचना के आधार पर संभावित रास्ते में पुलिस बल के साथ एंबुश लगाकर डूमर खोला की तरफ से मवेशी तस्कर पैदल भैंस भैंसा को हाकते आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कुल 13 नग भैंस भैंसा सहित  08 मवेशी तस्करों को पकड़ा । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11 (घ) का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!