अंबिकापुर: सरगुजा जिले की मणीपुर पुलिस ने खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों को मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 60 लीटर चोरी का डीजल, 5,000 रुपये नकद, एक स्कार्पियो वाहन, और चार मोबाइल सहित कुल 16 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। 

जानकारी के अनुसार शिवकुमार यादव, जो ट्रक चालक हैं, ने 18 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 दिसंबर को उनके ट्रक (नंबर CG/15/EC/5694) से 300 लीटर डीजल चोरी हो गया। घटना सांडबार बैरियर के पास रात के समय हुई थी। जांच के दौरान, घटनास्थल के पास एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन देखा गया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया।पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को कोतमा और उमरिया (मध्यप्रदेश) में दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी छोटू उर्फ शिव प्रसाद लोनी (40), अरुण प्रजापति (30), दीषु प्रजापति (25), रोहणी (20), और राधा प्रजापति (30) ने पूछताछ में डीजल चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। 

पुलिस ने चोरी किए गए 60 लीटर डीजल के अलावा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, 5,000 रुपये नकद, और चार मोबाइल जब्त किए। आरोपी इससे पहले भी डीजल चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। वे चोरी का डीजल सस्ते दाम पर बेचकर रकम आपस में बांटते थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!