अंबिकापुर: सरगुजा जिले  के रघुनाथपुर पुलिस चौकी ने बकरी चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दो नाबालिग बालक और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई तीन बकरियों के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किया है। 

जानकारी के अनुसार अली हुसैन, निवासी बटवाही खासपारा, ने 8 फरवरी को रघुनाथपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में बंधी तीन बकरियों को अज्ञात चोरों ने 7-8 फरवरी की मध्यरात्रि में चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 32/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया और संदेह के आधार पर एक आरोपी और दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मुख्य आरोपी अक्षय आत्मज भगवान (21 वर्ष), निवासी देवरी डुमरपारा, थाना बतौली, ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की गई बकरियों को नुरुल्ला खान (42 वर्ष), निवासी रायकेरा टोकोंपारा, थाना सीतापुर को 3000 रुपये एडवांस लेकर बेचा था। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन बकरियां (कुल कीमत 20,000 रुपये)  चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (CG/15/CD/7537) 1500 रुपये नकद  ताला तोड़ने में प्रयुक्त छड़ और ताला बरामद किया।  इसके बाद पुलिस ने खरीददार नुरुल्ला खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने बकरियां खरीदने की बात स्वीकार की।  पुलिस ने मामले में धारा 317(2), 61, 111 बी.एन.एस. जोड़ी और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। नाबालिग बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!