अंबिकापुर: क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को शेखपुरा बिहार से पकड़ने में सरगुजा पुलिस को सफलता हाथ लगी है।आरोपियों के पास से सरगुजा पुलिस ने 8 नाग मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 3 नग सिम कार्ड एवं एक नग पैन कार्ड और 4 नग आधार कार्ड बरामद किया है।
दरअसल गांधीनगर थाना अंतर्गत नमनाकला निवासी जेनिफरा लकड़ा गांधीनगर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात महिला के द्वारा फोन कर खुद को संबंधित बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव करने की बात बोलकर झांसे में ले लिया था।और ओटीपी नंबर लेने के बाद पीड़िता के खाते से 1 लाख 44 हजार की ठगी की गई थी। जिसकी शिकायत महिला ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था और साइबर सेल की मदद लेते हुए स्पेशल टीम को बिहार के शेखपुरा भेजा गया था। जहां से साइबर सेल की मदद से सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 नग मोबाइल फोन 7 नग एटीएम कार्ड, 3 नग सिम कार्ड, एवं एक पैन कार्ड सहित 4 नग आधार कार्ड बरामद कर आरोपियों को सरगुजा लाई है। सरगुजा पुलिस के कड़ी पूछताछ में आरोपियों अपना गुनाह कबूल किया है, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।